भ्रूणहत्या के खिलाफ आगे आये समाज
नवनेर हाइस्कूल में बेटी बचाओ अभियान के तहत परिचर्चा आयोजित ओबरा : प्रखंड के नवनेर उच्च विद्यालय में गुरुवार को ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया डाॅ जयकेश पासवान व विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने […]
नवनेर हाइस्कूल में बेटी बचाओ अभियान के तहत परिचर्चा आयोजित
ओबरा : प्रखंड के नवनेर उच्च विद्यालय में गुरुवार को ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया डाॅ जयकेश पासवान व विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह व संचालन शिक्षक आलोक कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर परिचर्चा के दौरान मुखिया जयकेश पासवान ने कहा कि बेटी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बन कर नाम रोशन कर रही है. ‘प्रभात खबर’ द्वारा यह जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है. आज के परिवेश में बेटी को लोग हेय दृष्टि से देख रहे हैं, जबकि सरकार महिलाओं को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग भ्रूणहत्या पर रोक लगाता है, तो यह कार्य अवश्य संभव है. परिचर्चा के दौरान कहा कि असाेम, मेघालय, चेरापूंजी जैसी जगहों पर बेटी की अधिक संख्या है. भ्रूणहत्या पर रोक लगाने के लिए हम सबों को पहल करने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में पंचायत निधि से पार्क बनाये जायेंगे.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं है, बल्कि लड़की डॉक्टर, पायलट व कंपीटीशन में अच्छे अंक प्राप्त कर समाज की दिशा व दशा बदल रही हैं. समाज में हो रही भ्रूणहत्या जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने के लिए पहल करने की आवश्यकता है. इधर, शिक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि लड़कियों के साथ भेदभाव हो रहा है. सकारात्मक सोच को बदलने की आवश्यकता है. बेटी हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. छात्रा प्रीति कुमारी, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंशु कुमारी, प्रीति कुमारी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का सम्मान किया. पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण सिंह ने कहा कि ऐसे कार्य में बुद्धिजीवियों को हाथ बंटाने की आवश्यकता है, तभी यह कार्य संभव है. इस मौके पर पर शैलेंद्र कुमार, महेश पासवान, उमेश कुमार, विजय सिंह, सत्यप्रकाश, अविनाश कुमार, विजेंद्र कुमार, राधा रमण, मार्कंडेय कुमार पांडेय, जयनंदन सिंह शामिल थे.