सरकार कर्मचारियों को दिया जायेगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण

औरंगाबाद शहर : सामाजिक व सांस्कृतिक दर्पण संस्था ठिठोली के कार्यालय परिसर में एनसीपी यूएल (काबा-एमडीटीपी) नाइलेट भारत सरकार द्वारा सरकार के अधीन कार्यरत समूह ‘ग’ के कर्मचारियों को कंप्यूटर सक्षमता प्रशिक्षण व कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया. सांसद ने कहा कि एनसीपी यूएल और नाइलेट की स्वीकृति प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:36 AM
औरंगाबाद शहर : सामाजिक व सांस्कृतिक दर्पण संस्था ठिठोली के कार्यालय परिसर में एनसीपी यूएल (काबा-एमडीटीपी) नाइलेट भारत सरकार द्वारा सरकार के अधीन कार्यरत समूह ‘ग’ के कर्मचारियों को कंप्यूटर सक्षमता प्रशिक्षण व कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया. सांसद ने कहा कि एनसीपी यूएल और नाइलेट की स्वीकृति प्रदान होने के बाद अब यहां डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन, बिजेनस एकाउंटिंग सहित अन्य क्षेत्रों में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
आधार कार्ड, पासपोर्ट, इ टिकट सहित सौ से अधिक सेवाएं आम लोगों को मिलेंगी. ठिठोली के निदेशक मुमताज अहमद जुगनू ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है. सांसद ने एनडीएलएम पास 444 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया. मौके पर नाजनीन परवीन, मो सलाहुदीन, डाॅ अनवर, शाहनवाज अहमद, एजाज अहमद, धीरज कुमार, प्रिया कुमारी, शफकत इजहार, संजय सिंह, सलीमुद्दीन, फारूख शाह, अशोक कुमार सिंह, सोनू कुमार थे.

Next Article

Exit mobile version