युवतियों से दुष्कर्म

गोपालगंज : चाकू का भय दिखा कर दो युवतियों के साथ दुष्कर्म किया गया. मनचलों ने दुष्कर्म के बाद युवतियों के अपहरण का भी प्रयास किया. गांव वालों ने मनचलों की पिटाई की व दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. गया : बताते चलें कि विश्वंभरपुर थाने के भोजाछापर रामजीता गांव की दो युवतियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 6:48 AM

गोपालगंज : चाकू का भय दिखा कर दो युवतियों के साथ दुष्कर्म किया गया. मनचलों ने दुष्कर्म के बाद युवतियों के अपहरण का भी प्रयास किया. गांव वालों ने मनचलों की पिटाई की व दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

गया : बताते चलें कि विश्वंभरपुर थाने के भोजाछापर रामजीता गांव की दो युवतियां बीती रात शौच के लिए खेत में गयी थी. उसी समय दो युवक साइकिल से गुजर रहे थे. दोनों ने युवतियों को पकड़ लिया एवं चाकू का भय दिखा कर पहले शादी का झांसा दिया. नहीं मानने पर युवकों ने दुष्कर्म किया. भयभीत दोनों युवतियां कुछ बोल नहीं पा रही थी.

दुष्कर्म करने के बाद भी दोनों युवक युवतियों को खीच कर अपने गांव की तरफ जाने लगे. इसी बीच कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे. लोगों को आते देख युवतियां चिल्लाने लगी. लोग उसे बचाने पहुंचे तो मनचले भागने लगे. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. दोनों युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के दयाराम मठिया गांव के बजरंगी (23) एवं अमरजीत चौहान (22) हैं. मौके पर पहुंचे विश्वंभरपुर के थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान ने कहा कि दोनों मनचलों को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version