सपा के जिलाध्यक्ष बने तुलसी यादव

औरंगाबाद नगर : बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष समाजसेवी तुलसी यादव को बनाया गया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव व प्रदेश महासचिव हाजी मो इदरीस ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि पिछले काफी दिनों से समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे तुलसी यादव को औरंगाबाद जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:42 AM

औरंगाबाद नगर : बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष समाजसेवी तुलसी यादव को बनाया गया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव व प्रदेश महासचिव हाजी मो इदरीस ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि पिछले काफी दिनों से समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे तुलसी यादव को औरंगाबाद जिलाध्यक्ष बनाया है. तुलसी यादव समाजवादी पार्टी के लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्य किया था. जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताआें ने रविवार को शहर के यमुनानगर स्थित सपा कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर तुलसी यादव को स्वागत किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा के वरीय नेता अयोध्या प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से उतर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का दबदबा है,

बस उसी तरह बिहार भी बनाने की जरूरत है. रिटायर्ड शिक्षक सह पार्टी नेता कृष्णा पासवान ने कहा कि जिस तरह से उतर प्रदेश में युवा सीएम अखिलेश यादव की सरकार चल रही है, बस यहां के युवाओं को भी जागरूक होने की जरूरत है. इस दौरान जिलाध्यक्ष तुलसी यादव ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से जिम्मेवारी मेरे कंधों पर दी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा. सबसे पहले रिश्वरखोरी के खिलाफ अभियान चलायेंगे. आज बिना रिश्वत का कही भी कार्य संभव नहीं होता. जिले में सबसे बड़ी उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना आज 41 साल से लंबित हैं, चुनाव के समय इसे पूरा करने का सिर्फ मुद्दा बनाया जाता है.

यह यहां की बड़ी समस्या है. यहां 70 प्रतिशत जमीन असिंचित हैं. अप्रैल माह में इस परियोजना को चालू कराने की योजना है, लेकिन हमलोग जब तक यह परियोजना पूर्ण नहीं होती, तब तक विश्वास नहीं करेंगे. क्योंकि 1971 से ही इसे पूरा कराने का आश्वासन मिल रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और आनेवाले समय में बिहार में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. इस मौके पर किशोरी प्रसाद, राजबल्लभ चंद्रवंशी, सुनील कुमार, मो कुतुब, रामनंदन यादव, रामदीप दास, धनेश यादव, महेश यादव, ऋषिकेश, जयप्रकाश, प्रमोद, उदय, मामुर हसन, सुमंत, सुनील आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version