रियलिटी शो के टॉप 10 में सनोज सागर

अपनी सुमधुर आवाज से जजों को किया मंत्रमुग्ध औरंगाबाद सदर : रियलिटी शो ‘भजन रत्न’ में औरंगाबाद के सनोज सागर ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए जगह बनायी है. सनोज सागर ने अपने सुमधुर आवाज से रियलिटी शो के जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया. टॉप-10 में जगह बनाने के बाद अपने शहर वापस लौटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:43 AM

अपनी सुमधुर आवाज से जजों को किया मंत्रमुग्ध

औरंगाबाद सदर : रियलिटी शो ‘भजन रत्न’ में औरंगाबाद के सनोज सागर ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए जगह बनायी है. सनोज सागर ने अपने सुमधुर आवाज से रियलिटी शो के जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया. टॉप-10 में जगह बनाने के बाद अपने शहर वापस लौटने पर सनोज सागर का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. दानिका संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने सनोज को इसके लिए बधाई भी दी और माला पहना कर स्वागत किया. सनोज सागर ने बताया कि ‘भजन रत्न’ पतंजलि, आस्था व अथ इंटरटेनमेंट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है़ इसके लिए 24 मशहूर शहरों में गायकों का
ऑडिशन भी लिया गया, जिसमें 360 प्रतिभागियों के चयन के बाद हरिद्वार में महा आॅडिशन आयोजित किया गया. निर्णायक मंडल में बैठे भजन सम्राट अनूप जलोटा, तृप्ति शाक्या, कविता पौंडवाल, लखबीर सिंह लखा, कुमार विशु उपस्थित थे. निर्णाय मंडली ने सनोज की आवाज सुनने के बाद टॉप-40 में से टॉप-10 में चुना. इसके लिए स्वामी रामदेव व स्वामी बाल कृष्ण के हाथों सनोज को प्रशस्तिपत्र भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version