17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता

दाउदनगर (अनुमंडल) : स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा प्रखंड के मध्य विद्यालय ठाकुर बिगहा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गयी. मंच के संयोजक अनुज कुमार पांडेय समेत उपस्थित अन्य सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. श्री पांडेय ने कहा कि भारती की आजादी […]

दाउदनगर (अनुमंडल) : स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा प्रखंड के मध्य विद्यालय ठाकुर बिगहा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गयी. मंच के संयोजक अनुज कुमार पांडेय समेत उपस्थित अन्य सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. श्री पांडेय ने कहा कि भारती की आजादी में नेताजी का योगदान अटल सूर्य की तरह प्रज्जवलित है.
उनके योगदान को भारतवर्ष कभी भुला नहीं सकता. इसलिए यह आवश्यक है कि बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और नेताजी के बताये मार्ग पर चल कर उनके सपनों का भारत बनायें. मंच द्वारा इसी तरह विद्यार्थियों के बीच जाकर महापुरूषों का जयंती व पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया है. बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री व टॉफी का वितरण भी किया गया. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका कलावती कुमारी, शिक्षक सर्वानंद सिंह, विरेंद्र प्रसाद सिंह, वंशीधर सिंह, दीपक कुमार, संजय कुमार, कांति कुमारी के अलावे मंच से जुड़े मुकेश मिश्रा, अजय पांडेय, राहुल, नीतीश, प्रभात छोटू, लोक कलाकार संतोष अमन प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें