औरंगाबाद का नक्सली गिरफ्तार
डेहरी कार्यालय : इंद्रपुरी पुलिस ने बधुवार को अहले सुबह दो नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना क्षेत्र स्थित यूबीपी निर्माण कंपनी से कुछ लोग लेवी वसूली करने आने वाले हैं. इसकी पुख्ता […]
डेहरी कार्यालय : इंद्रपुरी पुलिस ने बधुवार को अहले सुबह दो नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना क्षेत्र स्थित यूबीपी निर्माण कंपनी से कुछ लोग लेवी वसूली करने आने वाले हैं.
इसकी पुख्ता गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज सैनी के नेतृत्व में सीआरपीएफ सहित पुलिस बलों की विशेष टीम बना कर विशेष कार्रवाई की गयी. कार्रवाई के दौरान बुधवार को अहले सुबह करीब दो बजे कंपनी के मैनेजर से लेवी लेने आये दो नक्सलियों को लेवी के 10 हजार रुपये नकद लेते इंद्रपुरी बराज पर दबोच लिया गया़ इनके पास से पुलिस ने दो बाइक, तीन मोबाइल व बाइक के डिक्की से तीन डेटोनेटर के साथ ही नक्सली परचा भी बरामद किया.
नक्सली करता था कबाड़ी का काम
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये नक्सली अरुण कुमार उर्फ बीरबल बडेम औरंगाबाद का रहनेवाला है. जबकि, धीरज कुमार इंद्रपुरी का ही रहनेवाला है, जिसने लाइन की भूमिका निभायी. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि धीरज पूर्व में बड़ेम में ही कबाड़ी का काम करता था.