औरंगाबाद : निश्चय यात्रा को लेकर शनिवार को पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का औरंगाबाद में भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री के आगमन होने के तीन घंटे पूर्व से ही सड़क व घरों की छतों पर लोग खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे. पुराना जीटी रोड पर युवाओं जनसैलाब उमड़ा था. हेलिकॉप्टर देखते ही मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगने लगे़ युवाओं का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था़
जब तक मुख्यमंत्री आयोजन स्थल पर रहे तब तक जिंदाबाद के नारे लगते रहे. जब हेलिपैड पर उतर कर सलामी लेने जा रहे थे, तो युवाओं की भीड़ से निकल रही पुकार को सुन कर वे भी अपने हाथ लहराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथों में ही बिहार का भविष्य है.