25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज ऊब में देखेंगे सात निश्चय के रंग

कार्यक्रम. दिन के 11 बजे हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचेंगे नीतीश मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बच्चों ने बनायी रंगोली सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, अधिकारियों ने किया दौरा औरंगाबाद नगर : निश्चय यात्रा के तहत जिले के ओबरा प्रखंड के ऊब गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली […]

कार्यक्रम. दिन के 11 बजे हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचेंगे नीतीश

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बच्चों ने बनायी रंगोली
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, अधिकारियों ने किया दौरा
औरंगाबाद नगर : निश्चय यात्रा के तहत जिले के ओबरा प्रखंड के ऊब गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वे सात निश्चय के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण करेंगे. जिला मुख्यालय स्थित लोक शिकायत निवारण केंद्र तथा जिला नियोजन एवं परामर्श केंद्र को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ऊब गांव में चारों ओर साफ-सफाई के साथ सात निश्चय के तहत होनेवाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया गया है. मंच निर्माण के साथ ही बैरिकेडिंग भी करायी गयी है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रविवार को 11 बजे हेलिकॉप्टर से ऊब पहुंचेंगे.
डीएम कंवल तनुज, एसपी सत्यप्रकाश ने शनिवार को ऊब गांव का दौरा किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले के अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अधिकारियों को निर्धारित समय से अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहने के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को सीएम को सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से चौकस रहने का निर्देश दिया गया. डीएम ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही वहां उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित अन्य निर्देश दिये. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त संजीव सिंह, एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार,बीडीओ कुमार शैलेंद्र के अलावा अन्य अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. ऊब गांव के पंचायत सरकार भवन सहित सभी सरकारी विद्यालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. गांव में स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली बनायी गयी है. राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर ऊब गांव तक बैनर,पोस्टर,होर्डिंग लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें