अरूप ने बिनोद बाबू के गांव की सड़क का मामला उठाया

बलियापुर : निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी ने झारखंड के पुरोध बिनोद बिहारी महतो की जन्मस्थली बलियापुर के बड़ादाहा गांव की जर्जर सड़क का मामला शनिवार को विधानसभा में उठाया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय केंदुआटांड़ से बड़ादाहा होते हुए सिंदरी जाने वाली जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मत की मांग की. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 4:26 AM

बलियापुर : निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी ने झारखंड के पुरोध बिनोद बिहारी महतो की जन्मस्थली बलियापुर के बड़ादाहा गांव की जर्जर सड़क का मामला शनिवार को विधानसभा में उठाया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय केंदुआटांड़ से बड़ादाहा होते हुए सिंदरी जाने वाली जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मत की मांग की. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अगले वित्त वर्ष में उक्त रोड के जीर्णोद्धार का भरोसा दिया. मालूम रहे कि केंदुआटांड़ से सिंदरी जाने वाली उक्त सड़क पूर्व विधायक आनंद महतो के प्रयास से 20 वर्ष पूर्व बनी थी. वर्तमान में सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. अरूप द्वारा विनोद बाबू के पैतृक गांव के जर्जर रोड का मामला उठाने से बलियापुर के लोगों में हर्ष देखा गया. निरसा विधायक के प्रति आभार जताया गया.

Next Article

Exit mobile version