Advertisement
सरस्वती पूजा के लिए 22 कमेटियों ने लिये लाइसेंस
लाइसेंस नहीं लेने पर विसर्जन जुलूस में हो सकती है परेशानी औरंगाबाद सदर : सरस्वती पूजा को लेकर नगर थाना में मंगलवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल ने की. बैठक में सदर अंचलाधिकारी शंकर विश्वास शामिल हुए. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि व पूजा समिति […]
लाइसेंस नहीं लेने पर विसर्जन जुलूस में हो सकती है परेशानी
औरंगाबाद सदर : सरस्वती पूजा को लेकर नगर थाना में मंगलवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल ने की. बैठक में सदर अंचलाधिकारी शंकर विश्वास शामिल हुए. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध है, इसलिए कोई भी पूजा समिति डीजे का प्रयोग नहीं करे. पूजा पंडालों में अश्लील गाने और तेज ध्वनिवाले म्यूजिक सिस्टम का इस्तेमाल न करें.
थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी प्रतिमा पूजा पंडाल में स्थापित नहीं की जायेगी और निर्धारित तिथि को हर हाल में शांतिपूर्ण वातावरण में प्रतिमा को विसर्जन करना सुनिश्चित करेंगे. जिस भी पूजा कमेटी के लोग नियम कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी ने कहा कि डीजे संचालक सरस्वती पूजा के दौरान डीजे की बुकिंग जुलूस में नहीं करेंगे. यदि, प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज ध्वनिवाले यंत्र बजते हुए पकड़े जायेंगे, तो ध्वनि विस्तारक यंत्र को जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजन समारोह के लिए पुरानी 22 पूजा कमेटियों को लाइसेंस निर्गत किया गया है और नयी आठ कमेटियों को पूजन कार्यक्रम के लिए अनुमति दी गयी है.
पूर्व में शहर के 40 पूजा कमेटियों को पूजन के लिए लाइसेंस दिया गया था. जो बचे हुई पूजा कमेटियां हैं, अगर वे समय पर पूजन कार्यक्रम की सूचना उपलब्ध नहीं कराती हैं, तो उन्हें विसर्जन में परेशानी हो सकती है. बैठक में दारोगा अंजय चौधरी, आनंद कुमार, राजद नेता खान इमरोज, वार्ड पार्षद राम सुरिष्ठ सिंह, मो फारूख अंसारी, सिकंदर हयात, इरफान अंसारी, समाजसेवी कुमारी गोदावरी, पंकज वर्मा, कृष्ण मुरारी सिंह आिद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement