सामुदायिक भवन निर्माण पर जताया विरोध

निर्माण में अड़चन डालना गलत : बीडीओ कस्तूरबा गांधी आवासीय िवद्यालय के पास का मामला हसपुरा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हसपुरा के पास बुनियादी भवन निर्माण कराये जाने को लेकर शिक्षिका व बालिकाओं में आक्रोश देखा जा रहा है. इसके विरोध में वार्डेन सह शिक्षिका पिंकी कुमारी, लेखापाल सुशील कुमार, शिक्षिका रंभा कुमारी, रूबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 6:24 AM

निर्माण में अड़चन डालना गलत : बीडीओ

कस्तूरबा गांधी आवासीय िवद्यालय के पास का मामला
हसपुरा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हसपुरा के पास बुनियादी भवन निर्माण कराये जाने को लेकर शिक्षिका व बालिकाओं में आक्रोश देखा जा रहा है. इसके विरोध में वार्डेन सह शिक्षिका पिंकी कुमारी, लेखापाल सुशील कुमार, शिक्षिका रंभा कुमारी, रूबी कुमारी गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में बालिका अंचल कार्यालय में सीओ से मिलने शनिवार को पहुंचे. सीओ की अनुपस्थिति में सभी बीडीओ को अपना दुखड़ा सुनाया. कहा कि विद्यालय के पास केंद्र बनना बालिकाओं के लिए उचित नहीं बल्कि इनके प्रतिष्ठा का हनन है.यह विद्यालय का जमीन है.यहां से हट कर अन्यत्र दूर बुनियादी केंद्र बनाये जाने की मांग की. कहा कि यदि यहां केंद्र बन जायेगा, तो विद्यालय की बालिका प्रभावित होंगे. अभिभावक भी अपनी बच्ची को विद्यालय में पढना
पसंद नहीं करेंगे. कहा कि जब हमलोगो को पता चला क़ि यहां बुनियादी केंद्र का निर्माण की तैयारी चल रही है तो हमलोगों ने सीओ , जिला पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों को आवेदन देकर अवगत कराया था. बावजूद इस मामले में पहल नहीं होना बालिकाओं के साथ अन्याय है. बीडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि यह केंद्र जहां बनाया जा रहा वह विद्यालय की जमीन नहीं है. इस निर्माण में अड़चन नहीं डाला जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version