पूनम बनीं अध्यक्ष व कंचन सचिव
औरंगाबाद सदर : रोटरी क्लब की महिला इकाई पहल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सरिता सिंह ने की. नये सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में पूनम सिंह को चुना गया. उपाध्यक्ष प्रभा सिंह बनीं. कंचन गुप्ता-सचिव, पल्लवी राठौर-कोषाध्यक्ष, वंदना शर्मा-आइएसओ, शबाना खान इमरोज-मीडिया प्रभारी व आरती गुप्ता को संपादक बनाया गया. शबाना ने कहा […]
औरंगाबाद सदर : रोटरी क्लब की महिला इकाई पहल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सरिता सिंह ने की. नये सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में पूनम सिंह को चुना गया. उपाध्यक्ष प्रभा सिंह बनीं. कंचन गुप्ता-सचिव, पल्लवी राठौर-कोषाध्यक्ष, वंदना शर्मा-आइएसओ, शबाना खान इमरोज-मीडिया प्रभारी व आरती गुप्ता को संपादक बनाया गया. शबाना ने कहा कि महिलाएं काबिलियत सिद्ध कर रही हैं. सरिता व शबाना का जन्मदिन भी मना .