दाउदनगर में छात्राओं के लिए 10, तो छात्रों के लिए 14 केंद्र
दाउदनगर अनुमंडल : इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस वर्ष जहां परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है, वहीं परीक्षा केंद्र भी बढ़े हैं. दाउदनगर अनुमंडल में 24 (दाउदनगर में 21 व ओबरा में तीन) परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें दाउदनगर में 10 केंद्र छात्राओं के लिए हैं. 14 से 25 फरवरी तक परीक्षा दो पालियों में […]
दाउदनगर अनुमंडल : इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस वर्ष जहां परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है, वहीं परीक्षा केंद्र भी बढ़े हैं. दाउदनगर अनुमंडल में 24 (दाउदनगर में 21 व ओबरा में तीन) परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें दाउदनगर में 10 केंद्र छात्राओं के लिए हैं. 14 से 25 फरवरी तक परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में 12 हजार 949 व दूसरी पाली में 20 हजार 35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. छात्राओं के 10 केंद्र-दाउदनगर के कादरी इंटर स्कूल,
कादरी मध्य विद्यालय, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल अमृत बिगहा, पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल, मध्य विद्यालय संख्या एक, मध्य विद्यालय संख्या दो, कन्या मध्य विद्यालय, विद्या निकेतन, मध्य विद्यालय हाता व राष्ट्रीय मध्य विद्यालय की छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर पहली पाली में क्रमशः 576, 514, 801, 294, 438, 309, 275, 257, 229, 322 और दूसरी पाली में 1016, 956, 1422, 580, 870, 412, 420, 503, 451, 618 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. छात्रों के 14 केंद्र : प्राप्त विवरण के अनुसार, दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल, पटेल इंटर स्कूल, बालिका इंटर स्कूल, महिला कॉलेज, दाउदनगर कॉलेज,
राष्ट्रीय इंटर स्कूल, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल रविदास टोली, अंकोढ़ा कॉलेज, विवेकानंद मिशन स्कूल, ठाकुर मध्य विद्यालय, मदरसा इसलामिया व ओबरा के कन्या उच्च विद्यालय, हाइस्कूल ओबरा, मध्य विद्यालय ओबरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर पहली पाली में क्रमशः 1163, 588, 867, 927, 526, 900, 621, 255, 886, 271, 252, 844, 551, 283 और दूसरी पाली में क्रमशः1586, 647, 1190, 1402, 807, 1531, 872, 401, 1115, 415, 337, 1130, 873, 421 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.