बिना नोटिस दिये ही तोड़ दी चहारदीवारी
वार्ड पार्षद से गुहार लगाने का भी नहीं हुआ कोई फायदा औरंगाबाद सदर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में नाली निर्माण के दौरान जबरन एक मकान की चहारदीवारी तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक जाति विशेष के लोगों ने दबंगई करते हुए ठेकेदार पर दबाव बना कर […]
वार्ड पार्षद से गुहार लगाने का भी नहीं हुआ कोई फायदा
औरंगाबाद सदर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में नाली निर्माण के दौरान जबरन एक मकान की चहारदीवारी तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक जाति विशेष के लोगों ने दबंगई करते हुए ठेकेदार पर दबाव बना कर नाली निर्माण के दौरान बीच में आ रही बाउंड्री को जबरदस्ती तोड़ दी.
नगर पर्षद द्वारा अनुशंसित नाली निर्माण के क्रम में वार्ड संख्या दो के दानी बिगहा ऑफिसर कॉलोनी में पूर्व में मापी करायी गयी थी, जिसमें कई लोगों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण कर मकान बना लिये जाने व सड़क पर मोटर व चापाकल लगा देने की बात सामने आयी थी. पर नाली निर्माण के क्रम में दर्जनों मकानों को छोड़ते हुए सिर्फ एक मकान को निशाना बनाया गया और बिना नोटिस और सूचना के उसकी चहारदीवारी को तोड़ दिया गया. मकान मालिक शशिभूषण सहाय अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए नगर पर्षद की इस धांधली के आगे खुद को समर्पित कर दिया. एक तरफ जबरन उसकी दीवार तोड़ी जाती रही और वह अपने आप को अलग-थलग महसूस करते हुए चुपचाप तमाशा देखते रहे. चहारदीवारी तोड़ने से पूर्व न तो उन्हें अंचलाधिकारी के पास जाने का मौका दिया गया और न ही पुलिस के समक्ष. ऐसे में एक जाति विशेष का वोट पाने के लिए वार्ड पार्षद भी ये तमाशा देखते रह गये.
जहां से हुई मापी, वहां से नहीं बनी नाली
वार्ड संख्या दो में शशिभूषण सहाय के मकान की चहारदीवारी जिस वक्त तोड़ी जा रही थी, उस वक्त मकान मालिक ने वार्ड पार्षद श्यामबली पासवान से घर जाकर गुहार लगायी. श्री सहाय की मानें तो, वार्ड पार्षद ने आश्वासन दिया था कि वे मौके पर आयेंगे और मामला समझने के बाद नाली का कार्य आगे बढ़ेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. मकान मालिक वार्ड पार्षद का इंतजार करते रह गये और ठेकेदार लोगों की बातों में आकर चहारदीवारी को ध्वस्त करवा दिया.
श्री सहाय का कहना है कि पिछले 10 दिनों से नाली निर्माण के क्रम में घर के पीछे वाले कमरे में पूरे मुहल्ले का पानी जमा हो रहा है. उनकी पत्नी लक्ष्मी सहाय ने कहा कि मुहल्लेवाले भी दबाव बना कर जबरन मेरी चहारदीवारी गिरवा दिये, जबकि सड़क की दूसरी तरफ कई मकान अतिक्रमण किये हुए हैं. सड़क पर ही मोटर व चापाकल गड़वाये हुए हैं. मकान भी सड़क में बढ़ कर बनाये हैं. लेकिन, उनकी कोई मापी नहीं करायी गयी. नाली का पानी घर में घुस रहा है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
जब इस संबंध में वार्ड पार्षद श्यामबली पासवान से बातचीत की गयी, तो उन्होंने बताया कि शशिभूषण सहाय हमसे मिलने घर पर आये थे, पर मैं मौके पर नहीं जा सका. चहारदीवारी तोड़ दिये जाने की कोई जानकारी नहीं है. ठेकेदार से बात हुई, तो ठेकेदार ने कहा कि मकान मालिक ने स्वेच्छा से चहारदीवारी तुड़वायी है. पूछने पर कि नगर पर्षद द्वारा इसकी कोई लिखित सूचना मकान मालिक को दी गयी थी, उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सूचना मकानमालिक को नहीं दी गयी है.