हक के लिए अति पिछड़ा वर्ग को रहना होगा सजग : उपेंद्र
रालोसपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री नवीनगर : नवीनगर नगर भवन में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र […]
रालोसपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री
नवीनगर : नवीनगर नगर भवन में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार, मुखिया अमोद चंद्रवंशी, राज्य परिषद सदस्य जितेंद्र प्रसाद जोशी, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. आगत अतिथियों को शॉल व माला देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया. अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा की केवल चुनाव के वक्त अतिपिछड़ा समाज सभी राजनीतिक दलों को याद आता है. इसके बाद वे लोग भूल जाते हैं. शोषीत, दबे, कुचले लोगों का विकास ही असली विकास है. अपना हक लेने के लिए अतिपिछ्ड़ा वर्ग को तत्पर रहना होगा. अपनी हिस्सेदारी के लिए आगे आना होगा. अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा की आजादी के विगत कई वर्षो के बाद भी स्व जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना साकार नहीं हुआ है.
जब समाज में अतिपिछड़ा वर्ग पूरी तरह विकसित कर जायेगा, तभी उनका सपना साकार होगा. कार्यक्रम को नरेश चंद्रवंशी, नरेश पाल, अनुज चन्द्रवंशी, राजकुमार रजक सहीत कई गण्यमान्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर गुड्डू ठाकुर, अशोक ठाकुर, अनुज चन्द्रवंशी, प्रदीप ठाकुर, राजु ठाकुर, जितेन्द्र, शंकर सहित कई लोग मौजूद थे.