औरंगाबाद जिले का नाम बदल कर ”देव” करने की उठी मांग
आंदोलन की दी चेतावनी औरंगाबाद सदर : औरंगाबाद जिले का नाम देव करने को लेकर पिछले कई सालों से प्रयास किया जा रहा है. कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र भी सौंपा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे लेकर अब आंदोलन किया जायेगा.उक्त निर्णय रविवार को जनेश्वर विकास केंद्र के सदस्यों […]
आंदोलन की दी चेतावनी
औरंगाबाद सदर : औरंगाबाद जिले का नाम देव करने को लेकर पिछले कई सालों से प्रयास किया जा रहा है. कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र भी सौंपा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे लेकर अब आंदोलन किया जायेगा.उक्त निर्णय रविवार को जनेश्वर विकास केंद्र के सदस्यों ने एक बैठक में लिया. विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी की अध्यक्षता में देव गोदाम कार्यालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिला भगवान भास्कर की नगरी से प्रसिद्ध है. पूरे देश में देव की एक अलग पहचान है. देव के नाम पर ही औरंगाबाद जिला होना होना चाहिए.
सचिव ने कहा कि इस जिले को छोड दूसरे जिले का अगर नाम लिया जाये तो सभी जिले ऐतिहासिक धरोहरों के नाम से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदल कर देव किये जाने के लिए 1992 से संगठन प्रयासरत है. इसी दिशा में देव महोत्सव की भी शुरुआत की गयी, ताकि देव की प्रसिद्धि और बढ़ सके. इसके लिए बैठक में संगठन के लोग औरंगाबाद का देव नामकरण करने के लिये आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. बैठक में यशवंत कुमार, धनंजय कुमार, संजय चौरसिया, दीनदयाल पासवान, रामजी सिंह, राजेंद्र सिंह, शिक्षा अिधकारी एलबी शास्त्री आदि मौजूद थे.