होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी के खिलाफ होगा आंदोलन

वकालतखाना में विपक्षी दलों की बैठक 25 फरवरी को नगर पर्षद के समक्ष धरना-प्रदर्शन का एलान गिरिडीह : होल्डिंग टैक्स में अनियमितता व गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए खिलाफ रविवार को वकालत खाना में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 4:10 AM

वकालतखाना में विपक्षी दलों की बैठक

25 फरवरी को नगर पर्षद के समक्ष धरना-प्रदर्शन का एलान
गिरिडीह : होल्डिंग टैक्स में अनियमितता व गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए खिलाफ रविवार को वकालत खाना में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनी. निर्णय हुआ कि 25 फरवरी को नगर पर्षद के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में राजनीतिक दल के सदस्य व सामाजिक संगठन भी शामिल रहेंगे. इसी बीच विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.
पूर्व विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि गिरिडीह की जनता को खुलकर साथ देना होगा. अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि आउटसोर्सिंग के द्वारा गिरिडीह की जनता को डरा-धमकाकर नगर पर्षद टैक्स वसूली करने का प्लान कर रही है. इसका विरोध होगा. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में टैक्स के लिए कोई पहल नहीं की है. जदयू के त्रिभुवन दयाल ने कहा कि नगरपालिका को इसपर रोक लगाना होगा. बैठक में सुधीर कुमार, राजकिशोर राम, मो अहमद, शकील अहमद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version