जमीन का अधिग्रहण करने पर भड़के ग्रामीण
डीएम को सौपा शिकायत पत्र औरंगाबाद नगर : नवीनगर प्रखंड के सुरार गांव के ग्रामीण दुर्गा राम, अक्षय कुमार, उमेश यादव, अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी कंवल तनुज को एक आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि सुरार गांव में खाता संख्या 28 प्लॉट संख्या 513, 514, 515 व 516 पर तालाब, […]
डीएम को सौपा शिकायत पत्र
औरंगाबाद नगर : नवीनगर प्रखंड के सुरार गांव के ग्रामीण दुर्गा राम, अक्षय कुमार, उमेश यादव, अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी कंवल तनुज को एक आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि सुरार गांव में खाता संख्या 28 प्लॉट संख्या 513, 514, 515 व 516 पर तालाब, चहारदीवारी, दुर्गा मंदिर, श्मशान घाट, छठ घाट, आंगनबाड़ी केंद्र हैं. लेकिन, बीआरबीसीएल द्वारा उक्त जगह को भी अधिग्रहण करने की कार्रवाई की जा रही है. जिससे 200 महादलितों की आबादी प्रभावित होगी. जब भी गांव में आग लगती है, तो उसी तालाब से पानी लिया जाता है. आस-पास के गांवों के पशु पानी पीने के लिये इसी तालाब पर पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जमीन को अधिग्रहण करने से रोका जाये. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.