19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपूर्वा शाह के गानों पर थिरके लोग

औरंगाबाद/मदनपुर : जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मां उमंगेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया. कार्यक्रम के पहले दिन स्थानीय कलाकारों से लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार अपूर्वा शाह ने अपनी पूरे टीम के साथ स्वरों का जादू मंच पर बिखेरा, तो लोग झूमने पर मजबूर हो गये. कार्यक्रम का […]

औरंगाबाद/मदनपुर : जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मां उमंगेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया. कार्यक्रम के पहले दिन स्थानीय कलाकारों से लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार अपूर्वा शाह ने अपनी पूरे टीम के साथ स्वरों का जादू मंच पर बिखेरा, तो लोग झूमने पर मजबूर हो गये.
कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र समाप्त हो जाने के बाद इस जिले के स्थानीय कलाकार कैटरीना ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कैटरीना के नृत्य देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गये. इसके बाद दर्शकों ने दूसरे संगीत की प्रस्तुति देने पर कैटरीना को मजबूर कर दिया. इसके बाद उन्होंने दूसरे गीत की प्रस्तुति दी. उसके बाद स्थानीय कलाकार अनिकेत कुमार ने संगीत की प्रस्तुति ‘ऐसी लागी लागन’ की दी, जिसे सुन कर लोग झूमने को मजबूर हो गये. उसके बाद नन्ही कलाकार निहारिका चौहान ने तू शायर है, मैं तेरी शायरी की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति दी.
जिसे देख कर ऐसा लगा कि किसी वालीबुड के कलाकार से कम नहीं हैं. उसके बाद दानिका के कलाकार सह चुनरिया कैसेट के गायक कुशलेस समदर्शी ने ऐसा समां बांधा की लोग झूमने लगे. रानी न महारानी आदि शक्ति भवानी, ब्रह्मा, विष्णु पूजे, पूजे अवघौड़दानी के अलावे डमडम डमरू बजावे हमार जोगिया हो के संगीत पर उपस्थित हजारों लोगों ने जम कर तालियां बजायीं और अन्य संगीत की प्रस्तुति करने का फरमाइश की, लेकिन समय कम रहने के कारण मंच का संचालक ने उन्हें समय नहीं दिया.
स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी दीं दमदार प्रस्तुतियां : इसके बाद मध्य विद्यालय जुड़ाही के छात्र-छात्राओं ने लोक आस्था का महान पर्व छठ पर झांकी की पेशकश की. स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत बॉलीवुड के कलाकार अपूर्वा शाह मंच पर तेरे नाम से जिउं और तेरे नाम से मर जाउं संगीत लेकर पहुंचे वैसे ही दर्शक अपने स्थान पर खड़े होकर जम कर स्वागत किया. इसके बाद कलाकार अपूर्वा शाह का जोश अंदर से जाग उठा और फिर उन्होंने तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं मिट गयी…, दगाबाज रे तेरा नैना दगाबाज रे…, तेरे मस्त-मस्त दो नैन… जैसे अन्य गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर लोग झूमने को मजबूर हो गये.
वहीं आसपास के लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम को देख कर कहा कि पहली बार इस इलाके में इस तरह का संगीत व नृत्य कार्यक्रम देखने को मिला है. इसके लिए जिला प्रशासन को जितनी भी तारीफ की जाय वह कम है. ज्ञात हो कि शनिवार को महोत्सव के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मोहन राठौर, अंकुश राजा सहित अन्य कलाकार अपनी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें