औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना अंतर्गत एरका कॉलोनी के समीप आज एक बोलेरो जीप और एक मारुति कार की टक्कर में कार पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस उपाधीक्षक पी एन साहू ने बताया कि औरंगाबाद-डाल्टेनगंज पथ पर हुए इस हादसे में मरने वालों और घायल उक्त कार पर सवार ये सभी लोग सीतामढी जिले के निवासी बताये जा रहे हैं और वे एक रियल स्टेट कंपनी में काम करते थे.
उन्होंने बताया कि उक्त कार डाल्टेनगंज से औरंगाबाद की ओर आ रही थी जबकि बोलेरो जीप औरंगाबाद से डाल्टेनगंज की ओर जा रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक और घायल लोगों के पास से बरामद मोबाइल फोन के जरिए उनके परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के वास्ते औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया है. इस हादसे के बाद जीप चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया है.