केशव कुमार सिंह
औरंगाबाद. जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र की अमझर पंचायत के सैदपुर गांव में बीती रात एक महादलित नाबालिग लड़की को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैदपुर गांव केही तीन युवको ने घटना को अंजाम दिया. हसपुरा पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए महिला थाना औरंगाबाद भेज दिया है.
पीड़िता की उम्र 11 वर्ष है. बताया जाता है कि लड़की गांव में हो रहे चैता देखने के लिए अपनी दादी के साथ गयी हुई थी. इसी दौरान गांव के ही तीन युवकों ने उसे जबरन उठा लिया और गांव से बाहर में ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में मिंटू यादव, रंजीत यादव, चंदन यादव को आरोपित बनाया गया है. घटना के बाद से तीनों फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.