गंज मुहल्ले में पानी की िदक्कत
कुव्यवस्था. सामुदायिक भवन में लगे मोटर से नहीं मिल रहा लाभ गर्मी श्ुरू हाेते ही परेशानी बढ़ी औरंगाबाद सदर : पेयजल को लेकर इन दिनों गंज मुहल्ले के लोग खूब छटपटा रहे हैं. मुहल्ले में कहीं भी सरकारी चापाकल ठीक स्थिति में नहीं दिखते. वहीं गंज मुहल्ले के बीचोबीच सामुदायिक भवन में लगे मोटर का […]
कुव्यवस्था. सामुदायिक भवन में लगे मोटर से नहीं मिल रहा लाभ
गर्मी श्ुरू हाेते ही परेशानी बढ़ी
औरंगाबाद सदर : पेयजल को लेकर इन दिनों गंज मुहल्ले के लोग खूब छटपटा रहे हैं. मुहल्ले में कहीं भी सरकारी चापाकल ठीक स्थिति में नहीं दिखते. वहीं गंज मुहल्ले के बीचोबीच सामुदायिक भवन में लगे मोटर का भी लाभ लोगों को नहीं मिल रहा.
ऐसे में पेयजल संकट से जूझ रहे मुहल्लेवासियों को सुबह-सवेरे से ही दूसरे के घरों पर निर्भर रहना पड़ता है. गरमी के मौसम में आसपास के समृद्ध घर, जिनके घरों में मोटर लगे हैं, वे सुबह चार बजे ही अपने दरवाजे खोल देते हैं, ताकि मुहल्ले के लोगों को पीने जितना पानी मिल सके. स्थानीय लोगों की ऐसी शिकायत है कि मुहल्ले में वार्ड पार्षद की अनदेखी के कारण लोग पेयजल का संकट झेल रहे हैं. सामुदायिक भवन को भी खुद के निजी उपयोग में लाते हैं, जिसके कारण भवन में लगी मोटर भी नहीं चल पाती. इसके अलावे मुहल्ले में लगे सरकारी चापाकलों की स्थिति तसवीर देख कर पता लगायी जा सकती है. हालांकि, जब वार्ड संख्या नौ के पार्षद से बात की गयी, तो उन्होंने दावे के साथ कहा कि मुहल्ले में लगे सात-आठ चापाकल सभी चालू हैं. पर इस मुहल्ले की हकीकत कुछ और ही है.
कई दिनों से जमा है गली में नाली का पानी : पेयजल संकट के अलावा मुहल्ले में गंदगी की समस्या भी जबर्दस्त है.वार्ड पार्षद सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं देते. पिछले पांच वर्षों में ठीक से कभी भी नाली की सफाई नहीं हुई. यही कारण है कि नाली का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है. वार्ड नौ के अनिल कुमार सिन्हा, चांद आलम, पवन सिंह, प्रिंस कुमार, सचिन सिन्हा, सौरभ कुमार, राजा कुमार, कौशल कुमार, नवनीत कुमार ने बताया कि नावाडीह मुहल्ले नउवा टोली में रह रहे लोग नाली के पानी के जमाव से परेशान हैं. लोगों को पैदल आने-जाने में भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों की शिकायत पर वार्ड पार्षद ध्यान नहीं देते.
वार्ड में चालू हैं सात सार्वजनिक चापाकल
मुहल्ले में लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. पुराने चापाकलों की मरम्मत के साथ कुछ नये चापाकल भी लगे थे. लगभग सात से आठ चापाकल चालू हालत में हैं. सामुदायिक भवन का मोटर भी चालू किया जाता है. वार्ड की सफाई पर विशेष ध्यान है.
मो मरगुब उर्फ मुनू , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड नौ