सतबहिनी मंदिर में 15 लाख की लागत से लगेगा स्वर्ण कलश

अंबा : सतबहिनी मंदिर के विकास के लिए मंदिर न्यास समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया.एसडीओ सह न्यास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर की विधि व्यवस्था पर जोर दिया गया और सदस्यों ने इसके विकास के लिए कई प्रस्तावों को रखा.बैठक में सर्वसम्मति से स्वर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 5:56 AM

अंबा : सतबहिनी मंदिर के विकास के लिए मंदिर न्यास समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया.एसडीओ सह न्यास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर की विधि व्यवस्था पर जोर दिया गया और सदस्यों ने इसके विकास के लिए कई प्रस्तावों को रखा.बैठक में सर्वसम्मति से स्वर्ण कलश लगाने का निर्णय लिया गया.

समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्धार्थी ने कहा कि कलश तकरीबन 15 लाख की लागत से लगाया जायेगा, जो साढ़े चार फुट ऊंचा होगा. कलश के साथ-साथ बेहतर लाईिटंग व साउंड सिस्टम का भी प्रस्ताव लिया गया. स्वर्ण कलश लगाने, साउंड व लाइटिंग की व्यवस्था करने के लिए न्यास समिति के उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह की देख-रेख में उप समिति का गठन किया गया. उप समिति में स्थानीय चिल्हकी गांव निवासी नरसिंह पांडेय, आनंद कुमार, अंबा के राजू गुप्ता, सत्येन्द्र आजाद व सुनील सोनी को सदस्य बनाया गया है

. मंदिर के विकास के लिये गये निर्णयों के अनुसार उप समिति कार्य करेगी. एसडीओ ने बताया कि प्रस्ताव में लिए गए तीनों कार्यों को एक माह के अन्दर पूरा कर लिया जायेगा. मंदिर सभी बुनियादी सुविधा युक्त हो सके इसके लिए आस-पास में मंदिर का भूमि खरीदने के लिए भी निर्णय लिया गया. न्यास समिति भूमि की खरिदारी कर उसमें धर्मशाला व शौचालय का निर्माण कराएगी. अम्बे महोत्सव की तैयारी शुरू करने पर भी बैठक में चर्चा की गयी. विदित हो कि अक्षय तृतीया के अवसर पर अंबा में मां सतबहिनी अंबे महोत्सव कराया जाता है. 29 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर इसकी शुरुआत होगी. इस मौके पर अम्बे महोत्सव समिति के अध्यक्ष रामप्रसिद्ध सिंह केशरी,शिवशंकर पांडेय, सुरेश गुप्ता, लल्लु पाठक, मिथिलेश मेहता आदि थे.

Next Article

Exit mobile version