12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए परेशानी का दौर शुरू

वार्ड पार्षद भी बता रहीं चापाकलों की जरूरत औरंगाबाद सदर : शहर के विराटपुर नावाडीह मुहल्ले में पेयजल की समस्या कोई नई नहीं है. वार्ड 16 के अंतर्गत आनेवाला विराटपुर व नावाडीह मुहल्ले का कुछ हिस्सा पेयजल को लेकर काफी परेशान रहता है. गरमी की शुरुआत होने के साथ ही एक बार फिर से पानी […]

वार्ड पार्षद भी बता रहीं चापाकलों की जरूरत

औरंगाबाद सदर : शहर के विराटपुर नावाडीह मुहल्ले में पेयजल की समस्या कोई नई नहीं है. वार्ड 16 के अंतर्गत आनेवाला विराटपुर व नावाडीह मुहल्ले का कुछ हिस्सा पेयजल को लेकर काफी परेशान रहता है. गरमी की शुरुआत होने के साथ ही एक बार फिर से पानी की जुगाड़ में लोगों का पसीना बहना शुरू हो गया है. वार्ड में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को पानी के लिए दूसरे के घरों पर निर्भर रहना पड़ता है. वार्ड के माली मुहल्ले में अशोक पेड़ के समीप एक सार्वजनिक चापाकल लगा हुआ है, जहां सुबह होते ही पानी के लिए भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इसके अलावे वार्ड में कही भी सार्वजनिक चापाकल नहीं दिखता है.
वार्ड के शिव मंदिर के समीप बने सामुदायिक भवन के बोरिंग से भी कुछ लोगों का काम चलता है, पर वार्ड की आधी आबादी पेयजल के लिए तरसते रहती है. नगर पर्षद द्वारा वार्ड को पर्याप्त चापाकल उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण नप के प्रति लोगों में गुस्सा है.
सार्वजनिक बोरिंग का होने लगा निजी उपयोग : माली मुहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद द्वारा मुहल्ले में एक चापाकल के लिए बोरिंग करायी गयी थी. करीब एक वर्ष पहले हुए इस बोरिंग का पानी आज तक किसी ने नहीं चखा. जिनके घर के आगे बोरिंग करायी गयी थी, वे बोरिंग में मोटर डाल कर खुद के निजी उपयोग में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. वार्ड की गीता देवी, सुनैना देवी, सेनापति, टुनटुन, संजय भगत, शिव भगत, कारू भगत कहते हैं कि अशोक के पेड़ के पास जो चापाकल लगा है, उसी के भरोसे सारे लोगों की प्यास बुझती है. पेयजल को लेकर वार्ड की स्थिति बिल्कुल दयनीय है. वार्ड के ही एक व्यक्ति के घर से सुबह-सुबह दर्जनों घरों को पानी मिलता है.
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद
वार्ड में रह रहे लोगों की हर बुनियादी जरूरत का ध्यान रखा गया है. चापाकल व बोरिंग का लाभ लोगों को मिल रहा है. वार्ड में चापाकलों की आवश्यकता है, जो इस बार उपलब्ध करा दिया जायेगा. वार्ड में लगे चापाकल और बोरिंग ठीक से काम कर रहे हैं.
नीलम देवी, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर-16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें