वार्ड 10 में मतदान केंद्र के लिए गहरा रहा विवाद
औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में मतदान केंद्र को लेकर लोगों में अभी से ही विवाद होना शुरू हो गया है. वर्तमान वार्ड पार्षद सह मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता ने मतदान केंद्र को उर्दू प्राथमिक विद्यालय से हटाने के लिए डीएम को पत्र दिया है, तो दूसरी तरफ बुधवार को […]
औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में मतदान केंद्र को लेकर लोगों में अभी से ही विवाद होना शुरू हो गया है. वर्तमान वार्ड पार्षद सह मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता ने मतदान केंद्र को उर्दू प्राथमिक विद्यालय से हटाने के लिए डीएम को पत्र दिया है, तो दूसरी तरफ बुधवार को इस मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने इसी जगह पर मतदान केंद्र बने रहने की मांग की है.
वार्ड नंबर 10 के मतदाता मो शौकत अली, मो अशरफ, मो तौहिर आलम, संजय कुमार, भरत कुमार, रवि कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा है कि वार्ड नंबर 10 में आज से नहीं, बल्कि काफी वर्षों से उर्दू प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र रहा है. यहां पर लोग आसानी से वोटिंग करने के लिए आते हैं. इस मतदान केंद्र पर पानी, शेड, रैंप की व्यवस्था है और वोटिंग करने में काफी आसानी होती है.