लड़केवालों ने अशुभ मान कर शादी से कर दिया था इनकार
अंबा : रिसीयप थाना क्षेत्र के कटैया गांव की लालदेव प्रजापति की बेटी सिंपी व बारुण थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी बासुदेव प्रजापति के बेटे उपेंद्र की शादी बुधवार थाना परिसर में हुई. दोनों की शादी एक वर्ष पूर्व हीं तय हुई थी, पर शादी तय होने के बाद ही लड़के की मां और लड़की के भाई की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी. ऐसी स्थिति में शादी नहीं हो सकी. दोनों ओर से एक-एक लोगों की मृत्यु होने के बाद से लड़का पक्ष के लोग शादी को अशुभ मानने लगे और शादी से इनकार कर दिये. इस बात को लेकर दोनों पक्ष में मनमुटाव बढ़ता गया और बुधवार को मामला मारपीट तक पहुंच गया. कटैया गांव में इसके लिए लोगों की भीड़ लग गयी.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना रिसीयप पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाया और दोनों पक्ष के मामले को जानने का प्रयास किया. जिला परिषद प्रतिनिधि धनंजय कुमार व वार्ड सदस्य अरविंद सिंह ने भी दोनों पक्षों को समझाया. थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के लोग राजी हो गये. इसके बाद थाना परिसर में हीं शादी की रस्म पूरी की गयी. वर-वधू ने एक-दूसरे को माला डाल कर साथ जीने-मरने का संकल्प लिया. इस मौके पर दोनों पक्षों के परिजन थे.