एसएफसी प्रबंधक से मांगा जवाब
आटा मिल से सरकारी गेहूं बरामद होने के मामले में डीएम हुए गंभीर औरंगाबाद नगर : ट्रांसपोर्टर द्वारा एफसीआइ का गेहूं कालाबाजारी किये जाने के मामले को डीएम कंवल तनुज ने गंभीरता से लिया है. साथ ही, इस बिंदु पर बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक कामेश्वर सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है. डीएम ने पूछे […]
आटा मिल से सरकारी गेहूं बरामद होने के मामले में डीएम हुए गंभीर
औरंगाबाद नगर : ट्रांसपोर्टर द्वारा एफसीआइ का गेहूं कालाबाजारी किये जाने के मामले को डीएम कंवल तनुज ने गंभीरता से लिया है. साथ ही, इस बिंदु पर बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक कामेश्वर सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है.
डीएम ने पूछे गये स्पष्टीकरण में लिखा है कि
एफसीआइ सासाराम गोदाम से औरंगाबाद लाया जा रहा गेहूं कालाबाजारी के लिए आटा मिल शाश्वत राज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से बरामद होने के मामले में जिला आपूर्ति शाखा से जारी पत्र में इस संदर्भ में अपर समाहर्ता व जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पायी गयी अनियमितताओं में सासाराम गोदाम से खाद्यान्न का परिवहन रात्रि में होना, ट्रकों में लगे जीपीएस का ट्रैकिंग के क्रम में ट्रक विचलन का अलर्ट ससमय प्राप्त नहीं होना, 22 मार्च को भेजे गये ट्रक के जीपीएस का एलर्ट 23 मार्च की शाम को प्राप्त होना आदि हैं.
इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने प्रबंधक से एफसीआइ, सासाराम से खाद्यान्न उठाव के लिए नियुक्त परिवहन अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न परिवहन हेतु उपलब्ध कराये गये ट्रकों की विवरणी, विगत छह माह के लिए जीपीएस ट्रैकिंग की विवरणी, प्रतिनियुक्त उठाव प्रभारी का नाम, पदनाम व उनके द्वारा संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधक को खाद्यान्न परिवहन के संबंध में भेजे गये एसएमएस की विवरणी तथा सहायक गोदाम प्रबंधकों द्वारा खाद्यान्न प्राप्ति की एसएमएस किये जाने कि विवरणी की मांग की गयी है. यही नहीं गेहूं बरामदगी के मामले में एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने भी एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी में शामिल पदाधिकारी कांड का अनुसंधान कर रहे हैं.