औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के जाने-मान व्यवसायी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता के पुत्र और युवा इंजीनियर अरुण कांत गुप्ता की मौत अमेरिका में होने के बाद शहर में सनसनी फैल गयी. घटना दो दिन पहले की है, लेकिन इसकी जानकारी औरंगाबाद में परिजनों को मंगलवार की सुबह मिली. पता चला कि लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता का पुत्र अरुण कांत गुप्ता अमेरिका के वाल्ट डिजनी में बतौर इंजीनियर का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि उसे शनिवार व रविवार को पेट में तेज दर्द हुआ था.
सोमवार की सुबह जब उसका रूम पार्टनर वहां पहुंचा, तो भीतर से दरवाजा बंद पाया. कुछ लोगों के सहयोग से दरवाजा खुलवाया गया, तो पाया कि अरुण अचेता अवस्था में पड़ा है. आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिली कि अरुण सिएटल सिटी में अपने रूम पार्टनर के साथ रहता था. रविवार होने के कारण अरुण का रूम पार्टनर अपने परिजनों से मिलने गया था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. अरुण की शादी हाल ही में हुई थी और चार मार्च को ही वह औरंगाबाद से अमेरिका के लिए रवाना हुआ था. इधर, अरुण का शव अमेरिका से औरंगाबाद लाने की तैयारी की जा रही है. एक विमानन कंपनी से बात चल रही है.