बड़ा सोच, कड़ी मेहनत, सच्चा इरादा ही सफलता के सूत्र

दाउदनगर अनुमंडल : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन संस्कार विद्या नॉलेज सिटी में किया गया. मुख्य अतिथि पतंजलि के बिहार राज्य योग निरीक्षक शैलेंद्र आर्य (पतंजलि) ने बच्चों को योग व संस्कार से संबंधित बातें बतायीं. बच्चों को शारीरिक विकास के लिए ताड़ासन, त्रियक ताड़ासन, कष्चिक्रासरन, अर्द्धचक्रासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:19 AM

दाउदनगर अनुमंडल : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन संस्कार विद्या नॉलेज सिटी में किया गया. मुख्य अतिथि पतंजलि के बिहार राज्य योग निरीक्षक शैलेंद्र आर्य (पतंजलि) ने बच्चों को योग व संस्कार से संबंधित बातें बतायीं. बच्चों को शारीरिक विकास के लिए ताड़ासन, त्रियक ताड़ासन, कष्चिक्रासरन, अर्द्धचक्रासन व अन्य व्यायाम बताये. भूलनेवाली समस्याओं से निजात पाने के लिए वृच्छासन बताया गया. उन्होंने कहा कि संस्कार व अनुशासन को जीवन का मूलभूत सिद्धांत बनाया जाये, तो बच्चे अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. बड़ी सोच, कड़ी मेहनत व सच्चा इरादा सफलता का सूत्रधार है.

संस्था के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का दूरगामी परिणाम यह होता है कि बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ संस्कार का सृजन होता है. सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों के जीवन में योगा नितांत आवश्यक है. पतंजलि के जिला योग प्रचारक सुरेश प्रसाद आर्य, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिलाध्यक्ष वृजमोहन शर्मा, गौतम उपाध्याय प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version