ऑटो पलटने से नौ जख्मी
तीन को किया गया रेफर दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर-बारुण रोड स्थित ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा व डिहरा के बीच में सड़क पर ऑटो पलट जाने से ऑटो सवार नौ लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं, जो दाउदनगर प्रखंड के सुखदेवन बिगहा के निवासी हैं. जख्मियों में […]
तीन को किया गया रेफर
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर-बारुण रोड स्थित ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा व डिहरा के बीच में सड़क पर ऑटो पलट जाने से ऑटो सवार नौ लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं, जो दाउदनगर प्रखंड के सुखदेवन बिगहा के निवासी हैं.
जख्मियों में गौतम कुमार, ललिता देवी व कमल कुमारी की स्थिति गंभीर बताते हुए दाउदनगर पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में रेफर कर दिया है.
अन्य घायलों में शामिल सुखदेवन बिगहा निवासी रणविजय राजवंशी, बीरबल राजवंशी, लक्ष्मण राजवंशी, सजीवन दास, सोनझरी देवी व अरवल जिले के सम्हरिया निवासी अनुज राम का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया.
कराने जा रहे थे झाड़-फूंक : घायलों ने बताया कि बुधवार को 16 वर्षीया कमल कुमारी को किसी कीड़े ने काट लिया था. अपने गांव सुखदेवन बिगहा से ही ऑटो रिजर्व कर वे लोग उसकी झाड-फूंक कराने तेंदुआ हरिकेश ले जा रहे थे. रास्ते में अचानक ऑटो असंतुलित होकर एक चाट में पलट गयी. आसपास के ग्रामीणों ने आकर घायलों को निकाला और विपरीत दिशा से आ रही वाहन पर बैठा कर घायलों को दाउदनगर पीएचसी भेजा.
एंबुलेंस के लिए होना पड़ा परेशान : तीन घायलों को रेफर होने के बाद एंबुलेंस का अभाव भी खटका. पीएचसी में मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि एंबुलेंस करीब दो माह पहले से बनने के लिए गयी है. अस्पताल में एंबुलेंस नहीं है.
दूसरी ओर अत्यंत ही गरीब परिवार के इन घायलों ने किसी तरह एक एंबुलेंस की व्यवस्था की, जिससे दो घायलों को पटना भेजा गया. घायलों का कहना था कि कई दवायें भी खरीद कर लानी पड़ीं. इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचसी प्रभारी डाॅ मनोज कुमार कौशिक ने बताया कि एंबुलेंस बन चुकी है. एमवीआइ से जांच कराना है, जिसके लिए पत्र व्यवहार किया गया है.