आपसी समन्वय से रामनवमी का जुलूस निकालने की अपील
औरंगाबाद शहर : जदयू कार्यालय में जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष जयाउल मुस्तफा खां की अध्यक्षता में आयोजित की गयी,जिसमें एकजुटता और भाईचारे के माहौल को बनाये रखने पर विचार विमर्श किया गया. रामनवमी पर्व पर भी चर्चा हुई. पार्टी नेताओं ने कहा कि सभी लोगों को आपसी समन्वय के साथ […]
औरंगाबाद शहर : जदयू कार्यालय में जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष जयाउल मुस्तफा खां की अध्यक्षता में आयोजित की गयी,जिसमें एकजुटता और भाईचारे के माहौल को बनाये रखने पर विचार विमर्श किया गया. रामनवमी पर्व पर भी चर्चा हुई.
पार्टी नेताओं ने कहा कि सभी लोगों को आपसी समन्वय के साथ पर्व मनाना चाहिए. जुलूस में सभी का सौहार्द का परिचय देना चाहिए. बैठक में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार व आम लोगों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, डा बसंत प्रसाद चंद्रवंशी,बबन प्रसाद, राजू गुप्ता, शमशाद राइन, राजीव मोहन पटवर्धन,रजिया कमर, अब्दुल गनी अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.