1589 बूथों पर लगेंगे कैंप

मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अंतिम मौका औरंगाबाद (नगर) : 18 वर्ष की उम्र से ऊपर वाले, जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाये हैं या फिर मतदाता पहचान पत्र नहीं बन सका है, वैसे मतदाताओं के लिए नौ मार्च को चुनाव आयोग ने अंतिम मौका दिया है. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 5:38 AM

मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अंतिम मौका

औरंगाबाद (नगर) : 18 वर्ष की उम्र से ऊपर वाले, जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाये हैं या फिर मतदाता पहचान पत्र नहीं बन सका है, वैसे मतदाताओं के लिए नौ मार्च को चुनाव आयोग ने अंतिम मौका दिया है. जिले के 1589 बूथों पर नौ मार्च यानी रविवार को विशेष मतदाता अभियान के तहत कैंप लगा कर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड.ा जायेगा. साथ ही मतदाताओं की शिकायत भी सुनी जायेगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा के हवाले से जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से संध्या पांच बजे तक मतदाता सूची व फॉर्म छह, आठ लेकर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

यही नहीं बीएलओ को यह भी निर्देश दिया गया है कि मतदान केंद्रों पर लगनेवाले विशेष मतदाता अभियान कैंप की जानकारी लोगों को दें, ताकि जिन लोगों के नाम भूलवश मतदाता सूची में नहीं दर्ज हो सके हैं या फिर उनका मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला है, वैसे लोगों को चिह्न्ति कर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जायेगा और उन्हें 10 अप्रैल को जिले में होनेवाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने का मौका मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version