ससुरालवालों ने पीट-पीट कर की विवाहिता की हत्या
औरंगाबाद नगर : दहेज दानवों ने पांच लाख रुपये नहीं मिलने के कारण एक विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला. जब इससे भी जी नहीं भरा, तो उसका गला भी दबा दिया, ताकि वह किसी तरह बच नहीं सके. यह घटना जम्होर थाना क्षेत्र के सतुआही गांव में गुरुवार की रात में घटी है. पूरा […]
औरंगाबाद नगर : दहेज दानवों ने पांच लाख रुपये नहीं मिलने के कारण एक विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला. जब इससे भी जी नहीं भरा, तो उसका गला भी दबा दिया, ताकि वह किसी तरह बच नहीं सके. यह घटना जम्होर थाना क्षेत्र के सतुआही गांव में गुरुवार की रात में घटी है. पूरा मामला यह है कि नवीनगर प्रखंड के लाइन पिपरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने अपनी बेटी प्रीति देवी की शादी जम्होर थाना क्षेत्र के सतुआही गांव में दो वर्ष पूर्व लौकेश कुमार के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बीच में पति सहित घरवालों ने मिल कर दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे.
जब प्रीति के पिता ने इतना राशि देने में असमर्थता दिखायी, तो ससुरालवाले मारपीट व प्रताड़ित करने लगे. अंतत: गुरुवार की रात प्रीति के पति लौकेश ने अपने भाई बहन व मां के साथ मिल कर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी और गला भी दबा दिया. घटना का अंजाम देने के बाद सभी लोग घर में ही शव छोड़ कर भाग निकले. जब इसकी जानकारी मृतका के मायकेवालों को हुई, तो सभी लोग जम्होर थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ सतुआही गांव पहुंचे और शव को शुक्रवार की सुबह कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करने के उपरांत मायकेवालों को सौंप दिया.
जम्होर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता जितेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पति लौकेश कुमार, देवर विवेक कुमार, पवन कुमार, ननद तारा देवी, सास लखी कुंवर को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन, सभी लोग घर छोड़ कर फरार है.