स्काॅर्पियो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, आरा के आठ लोग जख्मी
रजरप्पा से पूजा कर आरा लौट रहे थे श्रद्धालुप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]
रजरप्पा से पूजा कर आरा लौट रहे थे श्रद्धालु
दाउदनगर अनुमंडल : औरंगाबाद जिले के एनएच 98 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर केरा गांव के पास शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे एक स्काॅर्पियो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इससे स्काॅर्पियो में सवार आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों में आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र स्थित गोधना रोड निवासी मोहन प्रसाद, विक्की प्रसाद, भोलू कुमार, राहुल राय, लक्ष्मण यादव, दरियापुर गोधना रोड निवासी विनय यादव, पप्पू कुमार व पावरगंज गोधना रोड निवासी रामबली सिंह शामिल हैं.
पीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर मोहन प्रसाद को रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, स्काॅर्पियो सवार सभी लोग रजरप्पा से पूजा कर दाउदनगर होते हुए आरा लौट रहे थे. केरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से चकमा खाकर उसी जगह पर खड़े एक ट्रक से स्काॅर्पियो टकरा गयी. दाउदनगर के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पहुंची व घायलों को दाउदनगर पीएचसी में भरती कराया.