वार्डों में अभियान चलायेगा जदयू
औरंगाबाद कार्यालय: नगर निकाय चुनाव के पूर्व जनता दलयू के जिला इकाई औरंगाबाद शहर के वार्ड व मुहल्लों में अपना जनाधार को मजबूत करेगी. यह निर्णय सोमवार को जिला जनता दलयू नगर इकाई की आहूत बैठक में लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष शमशाद राईन कर रहे थे. इसमें जदयू जिलाध्यक्ष […]
औरंगाबाद कार्यालय: नगर निकाय चुनाव के पूर्व जनता दलयू के जिला इकाई औरंगाबाद शहर के वार्ड व मुहल्लों में अपना जनाधार को मजबूत करेगी. यह निर्णय सोमवार को जिला जनता दलयू नगर इकाई की आहूत बैठक में लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष शमशाद राईन कर रहे थे. इसमें जदयू जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, वार्ड व मुहल्लों से आये कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें यह प्रस्ताव लाया गया कि हम सभी को नगर निकाय चुनाव के पूर्व वार्ड और मुहल्लों में अपना जनाधार को मजबूत करना है.
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के पूर्व हमे सभी वार्डों की समस्याओं से अवगत होना होगा. इसके लिए एक अभियान चलाया जायेगा. साथ ही, समस्याओं के समाधान के लिए काम करना होगा.
नगर अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के चुनाव में दल से जुड़े कार्यकर्ता और समर्थकों को हमारा समर्थन प्राप्त होगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि पार्टी से जुड़े लोग नगर पर्षद में जीत कर आये और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करे. बैठक में राधेश्याम प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, इरशाद, धर्मराज शर्मा, पंकज पासवान सहित कई प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल थे.