डीएम ने देश की सबसे बड़ा बिजली परियोजना नवीनगर में थर्मल पावर में भूमि अधिग्रहण, सदर अस्पताल में आइसीयू चालू कराने, नगर भवन का सौंदर्यीकरण, गांधी मैदान में स्टेडियम, रमेश चैक का सौंदर्यीकरण, विधानसभा चुनाव, पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तथा भयमुक्त से संपन्न कराया है.
इस बैठक में अब्दुल कुदुस कादरी, रहीम कादरी, हसन राजा कादरी, असरारूल हक कादरी, रईस कौसर कादरी, फैज कादरी, हदीस कादरी, सफी अख्तर कादरी, अल्तमस राजा कादरी, मो. मुमताज कादरी, मो गुलाम मोईनुद्वीन कादरी, परवेज कादरी, इब्राहीम राजा कादरी, हैदर कादरी, अब्दुल मनान कादरी, कुदरत अली कादरी, इरफान राजा कादरी, जुबैर कादरी, सफाक अली कादरी, मनसुद राजा कादरी, साहीद अली कादरी, समसाद कादरी उपस्थित थे.