विकास कार्यों के लिए डीएम को सराहा

औरंगाबाद नगर. दारूलूम फैजाने सैयदना मदरसा कमेटी की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद अफसर राजा कादरी और संचालन मौलाना गुलाम रसूल कादरी ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सैयदना कमेटी के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 10 दिनों के अंदर मिल कर वर्तमान जिलाधिकारी कंवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 11:30 AM
औरंगाबाद नगर. दारूलूम फैजाने सैयदना मदरसा कमेटी की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद अफसर राजा कादरी और संचालन मौलाना गुलाम रसूल कादरी ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सैयदना कमेटी के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 10 दिनों के अंदर मिल कर वर्तमान जिलाधिकारी कंवल तनुज को सम्मानित करने की मांग करेंगे. कमेटी के लोगों ने कहा कि डीएम ने जो अल्पसंख्यक छात्रावास जो चालू करवाये हैं, उससे अल्पसंख्यक छात्रों को काफी राहत मिली है.

डीएम ने देश की सबसे बड़ा बिजली परियोजना नवीनगर में थर्मल पावर में भूमि अधिग्रहण, सदर अस्पताल में आइसीयू चालू कराने, नगर भवन का सौंदर्यीकरण, गांधी मैदान में स्टेडियम, रमेश चैक का सौंदर्यीकरण, विधानसभा चुनाव, पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तथा भयमुक्त से संपन्न कराया है.

इस बैठक में अब्दुल कुदुस कादरी, रहीम कादरी, हसन राजा कादरी, असरारूल हक कादरी, रईस कौसर कादरी, फैज कादरी, हदीस कादरी, सफी अख्तर कादरी, अल्तमस राजा कादरी, मो. मुमताज कादरी, मो गुलाम मोईनुद्वीन कादरी, परवेज कादरी, इब्राहीम राजा कादरी, हैदर कादरी, अब्दुल मनान कादरी, कुदरत अली कादरी, इरफान राजा कादरी, जुबैर कादरी, सफाक अली कादरी, मनसुद राजा कादरी, साहीद अली कादरी, समसाद कादरी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version