19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर टकराये ट्रैक्टर व ट्रक

औरंगाबाद शहर. सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहारा मोड़ के समीप एनएच दो पर एक ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हुई, जिससे दोनों गाड़ियां सड़क के चाट में जाकर पलट गयीं. इस हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर चालक को हल्की चोटें आयीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दोनों […]

औरंगाबाद शहर. सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहारा मोड़ के समीप एनएच दो पर एक ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हुई, जिससे दोनों गाड़ियां सड़क के चाट में जाकर पलट गयीं. इस हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर चालक को हल्की चोटें आयीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े और उन्हें लगा कि दोनों वाहन के चालक इस हादसे में नहीं बचे होंगे, लेकिन नजदीक पहुंचने पर पता चला कि सभी वहां से अलग गिरे पड़े हैं और बिलकुल स्वस्थ हैं. यह देख कर सबों की जान में जान आयी. घायल ट्रक चालक जगन्नाथ यादव सीवान का रहनेवाला है.

उसने बताया कि वह गाजियाबाद से साइकिल का टायर लेकर कोलकाता के लिए चला था और ओरा गांव से जैसे ही आगे बढ़ा था कि अपने लेन से हट कर एक ट्रैक्टर अचानक उसके सामने आ गयी, जिसके कारण यह घटना घटी. ट्रैक्टर किसी आशुतोष कुमार की बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. इसके बाद गश्ती दल मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को हटाने के प्रयास में जुट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें