दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े और उन्हें लगा कि दोनों वाहन के चालक इस हादसे में नहीं बचे होंगे, लेकिन नजदीक पहुंचने पर पता चला कि सभी वहां से अलग गिरे पड़े हैं और बिलकुल स्वस्थ हैं. यह देख कर सबों की जान में जान आयी. घायल ट्रक चालक जगन्नाथ यादव सीवान का रहनेवाला है.
उसने बताया कि वह गाजियाबाद से साइकिल का टायर लेकर कोलकाता के लिए चला था और ओरा गांव से जैसे ही आगे बढ़ा था कि अपने लेन से हट कर एक ट्रैक्टर अचानक उसके सामने आ गयी, जिसके कारण यह घटना घटी. ट्रैक्टर किसी आशुतोष कुमार की बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. इसके बाद गश्ती दल मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को हटाने के प्रयास में जुट गया.