हादसे में छात्रा की मौत पर फूटा गुस्सा

हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा-पचरूखिया रोड पर एक सीमेंट लदे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से कोचिंग जा रही सातवीं कक्षा की एक छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान खुटहन गांव के विजय सिंह की बेटी पूजा उर्फ सिमरन के रूप में हुई. इस घटना के विरोध में खुटहन व आसपास गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 6:46 AM

हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा-पचरूखिया रोड पर एक सीमेंट लदे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से कोचिंग जा रही सातवीं कक्षा की एक छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान खुटहन गांव के विजय सिंह की बेटी पूजा उर्फ सिमरन के रूप में हुई. इस घटना के विरोध में खुटहन व आसपास गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उचित बिगहा स्कूल मोड़ के समीप सड़क को जाम कर सरकार व प्रशासन विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी.

लगभग दो घंटे तक लोगों का आक्रोश नौकरी व मुआवजे को लेकर दिखा. जानकारी के अनुसार, पूजा मंगलवार की सुबह हमेशा की तरह अपने साइकिल से कोचिंग जाने के लिए हसपुरा निकली थी. उचित बिगहा मोड़ के समीप पचरूखिया से हसपुरा की ओर जा रहे सीमेंट लदे ट्रक ने पूजा को रौंद दिया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. लेकिन, कुछ लोगों ने पीछा कर ट्रक को हसपुरा बाजार में पकड़ लिया और फिर चालक सहित ट्रक को हसपुरा पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version