पेयजल संकट दूर करने को खुला नियंत्रण कक्ष
औरंगाबाद नगर. गरमी का मौसम शुरू होते ही जिले में पेयजल संकट गहरा गया है. इसे देखते हुए जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. इसका नंबर 9472908570 जारी किया गया है, जो प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्य करेगा. […]
इसके तुरंत बाद विभाग के पदाधिकारी समस्या से निजात दिला पायेंगे. साथ ही, बंद पड़े सरकारी चापाकलों की मरम्मत करने के लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता का नाम व मोबाइल नंबर प्रखंडवार जारी किया है. डीएम ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर शिकायत दर्ज कराते हैं, तो उनकी समस्या का निदान अविलंब करें और बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत करना सुनिश्चित करें. सदर, देव, मदनपुर, ओबरा व दाउदनगर प्रखंड के लिए सहायक अभियंता प्रभास गौतम को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8544428643 है. नवीनगर, बारुण व कुटुंबा प्रखंड के लिए सहायक अभियंता प्रिंस कुमार रहेंगे, जिनका मोबाइल नंबर 8544428644 जारी किया गया है.
नवीनगर, कुटुंबा, सदर, देव, मदनपुर, ओबरा, दाउदनगर के लिए कनीय अभियंता मनोज कुमार रजक का मोबाइल नंबर 8544428862 जारी किया गया है. वहीं रफीगंज , हसपुरा के लिए कनीय अभियंता रामेश्वर प्रसाद का मोबाइल नंबर 8863812144 जारी किया गया है. गोह के कनीय अभियंता संजीव कुमार 7295816927 व बारुण प्रखंड के लिए कनीय अभियंता शेखर सुमन का मोबाइल नंबर 7542873435 जारी किया गया है, जिस पर लोग संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.