14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड की सीमा पर नक्सलियों ने मचाया तांडव, एक JCB सहित 10 ट्रैक्टर व एक बाइक को फूंका

केशव कुमार सिंह औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले व झारखंड के पिपरा थाना अंतर्गत पिथौरा गांव के समीप प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ता ने दिन के उजाले में जम कर तांडव मचाया. सड़क निर्माण करा रही एक कंपनी के एक JCB, 10 ट्रैक्टर, एक बाइक को मिट्टी तेल व पेट्रोल […]

केशव कुमार सिंह

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले व झारखंड के पिपरा थाना अंतर्गत पिथौरा गांव के समीप प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार बंद दस्ता ने दिन के उजाले में जम कर तांडव मचाया. सड़क निर्माण करा रही एक कंपनी के एक JCB, 10 ट्रैक्टर, एक बाइक को मिट्टी तेल व पेट्रोल छिड़क कर जला डाला. इस घटना को गुरुवार की दोपहर में 15-20 की संख्या में रहे हथियार बंद नक्सलियों नेअंजामदिया.

मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के पिथौरा गांव के समीप औरंगाबाद जिले के नवीन नगर निवासी ठेकेदार रामवृक्ष सिंह सड़क निर्माण का कार्य JCB, ट्रैक्टर के माध्यम से करा रहे थे. इसी बीच 15 से 20 की संख्या में नक्सली पहुंचे और वहां कार्य कर रहे मजदूरोंसे मारपीटकीऔर उन्हें भगा दिया. उसके बाद वाहन को जला दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली भाकपा माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पहाड़ की ओर चले गए. इस घटनाकेस संबंधित पुष्टि करते हुए औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि नक्सलियों द्वारा वाहनों को जलाया गया है, लेकिन घटनास्थल औरंगाबाद जिले में नहीं है, बल्कि पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें