14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा: कोर्ट हाजत में कैदियों का विरोध, बगैर पेशी कराये ही वापस भेजे गये जेल

औरंगाबाद नगर: विभिन्न मामलों में जेल में बंद 95 कैदियों को गुरुवार को जेल प्रशासन द्वारा न्यायालय में पेशी के लिए कोर्ट हाजत में भेजा गया. शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक रहा. तीन से चार कैदी न्यायालय में पेशी के लिए गये, लेकिन उसके बाद कैदियों में हाजत की कुव्यवस्था को लेकर आक्रोश भड़क उठा […]

औरंगाबाद नगर: विभिन्न मामलों में जेल में बंद 95 कैदियों को गुरुवार को जेल प्रशासन द्वारा न्यायालय में पेशी के लिए कोर्ट हाजत में भेजा गया. शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक रहा. तीन से चार कैदी न्यायालय में पेशी के लिए गये, लेकिन उसके बाद कैदियों में हाजत की कुव्यवस्था को लेकर आक्रोश भड़क उठा और न्यायालय में जाने से इनकार कर गये.

इस दौरान कोर्ट हाजत प्रभारी द्वारा कैदियों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, कैदी कोर्ट हाजत में सीजेएम व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. कैदियों का कहना था कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद है. वहां पर तो किसी तरह रह रहे हैं, लेकिन जब न्यायालय में जाने के लिए कोर्ट हाजत में लाकर बंद किया जाता है, तो यहां पर पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जब परिजन मिलने के लिए आते हैं, तो उनसे मिलने नहीं दिया जाता है.

पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. जब तक हाजत व जेल की कुव्यवस्था दूर नहीं होगी, तब तक न्यायालय में नहीं जायेंगे. जब कैदी हाजत प्रभारी बी तिवारी का बात नहीं माने, तो प्रभारी ने इसकी सूचना व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को दी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर कैदियों को पुन: जेल में भेज दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर कोर्ट हाजत प्रभारी बी तिवारी ने बताया कि कैदियों ने कोर्ट जाने से इनकार किया, तो उन्हें समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन लोग बात सुनने को तैयार नहीं थे. इसके कारण बिना कोर्ट में पेशी कराये सबको जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें