शिक्षा विभाग नूतन कैंपस में नहीं हुआ शिफ्ट
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि स्थित शिक्षा विभाग का अपना भवन विवि के नूतन कैंपस जिरो माइल में बनकर तैयार है लेकिन अभी तक वहां पर यह शिफ्ट नहीं हो पाया है, जिसके कारण महज कुछ ही कमरों में बीएड विभाग के छात्र पढ़ाई करने को मजबूर है. बीते वर्ष में ही शिक्षा मंत्री […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि स्थित शिक्षा विभाग का अपना भवन विवि के नूतन कैंपस जिरो माइल में बनकर तैयार है लेकिन अभी तक वहां पर यह शिफ्ट नहीं हो पाया है, जिसके कारण महज कुछ ही कमरों में बीएड विभाग के छात्र पढ़ाई करने को मजबूर है.
बीते वर्ष में ही शिक्षा मंत्री ने नूतन कैंपस स्थित बीएड भवन का उदघाटन किया था, जिसके बाद उम्मीद जतायी जा रही थी कि एक- दो माह में विभाग शिफ्ट हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. एनसीटीइ के नार्म्स के मुताबिक बीएड विभाग का अपना भवन होना चाहिए लेकिन स्थिति यह है कि विवि का बीएड विभाग पीजी विभाग के कमरों के सहारे चल रहा है. यह भी एक दो वर्षों से नहीं बल्कि पिछले 8-10 वर्षों से. जबकि नूतन कैंपस का बीएड भवन बन कर तैयार हो चुका है.
आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी बाकी है. अगर उसकी खरीदारी कर विभाग को सुदृढ किया ंजाये तो वहां पर पढ़ाई शुरू हो सकती है. लेकिन देखना यह है कि कब तक नूतन कैंपस में विवि शिक्षा विभाग शिफ्ट करता है.