19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुष्टीकरण की नीति पर चल रही राज्य सरकार : प्रेम

औरंगाबाद शहर : केंद्र की सरकार ने बाबा साहेब के आदर्शों व सोच को अपनाते हुए इस वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में प्रस्तुत किया है और समाज के दबे-कुचले व पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे लाने के लिए कई कल्याणकारी काम किये हैं. आज देश उन्नति के रास्ते पर चल रहा […]

औरंगाबाद शहर : केंद्र की सरकार ने बाबा साहेब के आदर्शों व सोच को अपनाते हुए इस वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में प्रस्तुत किया है और समाज के दबे-कुचले व पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे लाने के लिए कई कल्याणकारी काम किये हैं. आज देश उन्नति के रास्ते पर चल रहा है और और यूनिवर्सल विकास कर रहा है, जिसका डंका विदेशों में भी बज रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा दलितों व अल्पसंख्यकों के कल्याण की कई योजनाएं देश में चलायी जा रही हैं, लेकिन बिहार सरकार गरीबों व पिछड़ों को मिलनेवाली राशियों में कटौती कर रही है. ये बातें औरंगाबाद के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज प्रांगण में आयोजित आंबेडकर जयंती सह कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 50 वर्षों में यूपीए की सरकार ने नहीं किया, उसे अत्यंत ही कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में करके दिखाया गया.
दलित, महादलित, पिछड़ा व अति पिछड़ा के विकास के लिए राशि में कटौती : प्रधानमंत्री की सोच है कि सामाजिक समरसता देश में बहाल रहे. लेकिन, बिहार की सरकार ने महादलित व अनुसूचित जाति के ऊपर खर्च की जानेवाली राशि में 20 प्रतिशत पिछड़ा व अति पिछड़ा के बजट राशि में 22 प्रतिशत की कटौती करने का तथा अल्पसंख्यक के बजट में 254 प्रतिशत की वृद्धि कर तुष्टीकरण की नीति का खेल खेल रही है, जिसे बिहार की जनता देख रही है. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, गया के सांसद हरि मांझी व औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब के तसवीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की. सांसद सुशील कुमार सिंह ने एनडीए कार्यकर्ताओं के समर्पण और सहयोग पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों को मिला कर एक राजनीतिक वृक्ष बनाने और उसमें सवर्णों को रखने की बात कही थी.
आंबेडकर महिलाओं को शिक्षा, सत्ता, संपत्ति में अधिकार दिलाना चाहते थे. हिंदुस्तान के लिए जो उन्होंने त्याग और समर्पण किया है, देशवासी उसे कभी भुलेंगे नहीं. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय ने किया. मौके पर विधान पार्षद राजन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण वल्लभ प्रसाद सिंह उर्फ बबुआ जी, सुनील शर्मा, अशोक सिंह, विनय शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, उपप्रमुख मनीष राज पाठक, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, रामलखन सिंह, विनय मिश्रा, सुनील चौबे, मितेंद्र कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में रालोसपा, लोजपा, हम सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
राजद ने भी आंबेडकर को किया याद : राजद कार्यकर्ताओं ने भी जिला पर्षद के सभागार में संविधान निर्माता की जयंती मनायी गयी. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का ही देन है कि समाज में पिछड़ा, दलित परिवार के लोगों को अधिकार मिला है. इस मौके पर राजद के प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डाॅ रमेश यादव, युसूफ आजाद अंसारी, उदय भारतीय, कुमारी गोदावरी, उदय उज्जवल, संजय यादव, सविता देवी, अशोक कुशवाहा, विजय मेहता सहित अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबरें देखें पेज छह पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें