शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

मांग. समान काम के लिए मिले समान वेतन सरकार के खिलाफ जम कर हुई नारेबाजी नवीनगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ नवीनगर द्वारा समान काम का समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया. राज्य संघ के आह्वान पर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) मध्य विद्यालय परिसर से निकला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 5:40 AM

मांग. समान काम के लिए मिले समान वेतन

सरकार के खिलाफ जम कर हुई नारेबाजी
नवीनगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ नवीनगर द्वारा समान काम का समान वेतन लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया. राज्य संघ के आह्वान पर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) मध्य विद्यालय परिसर से निकला जुलूस न्यू एरिया बस स्टैंड व बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः वापस विद्यालय पहुंच कर समाप्त हो गया. जुलूस के दौरान भ्रमण करते हुए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारे लगाये. इसके साथ ही एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.
अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को भी बिहार सरकार नजरअंदाज कर रही है. इसके कारण पूरे बिहार के सभी शिक्षकों में आक्रोश है. वही, प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण नीति को कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगा, जब तक हम सबों को पूरा हक नहीं मिल जाता.
19 अप्रैल से नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों को पूर्णरूपेण ठप कर विद्यालयों में तालाबंदी कर हड़ताल पर चले जायेंगे. इस दौरान लालमोहन राम, धीरेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, प्रमेंद्र सिंह, विजय सिंह, अरविंद तिवारी, उमाशंकर सिंह, विकास कुमार, आनंद कुमार, संजय यादव, कृष्णविजय, मनीष कुमार, शत्रुध्न पांडेय, भूषण कुमार, अक्षय सिंह, दिलीप, शैलेंद्र समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : कुटुंबा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार के मशाल जुलूस निकाली. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को नही मानेगी, हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल से सभी स्कूलों में तालाबंदी कर पठन-पाठन कार्य बंद कर दिया जायेगा. जुलूस प्रखंड कार्यालय से निकाला गया और अंबा चौक तक पहुंचा. इस मौके पर नितेश कुमार सिन्हा, निर्भय कुमार सिंह, राकेश कुमार, नीरज कुमार पांडेय, संतोष कुमार, विनय राम, रंजीत कुमार, दिलावर आलम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version