ऑटो पलटा, एक की मौत, 13 जख्मी

औरंगाबाद शहर : देव मोड़ से देव जाने के क्रम में सवारियों से भरा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में सड़कर गांव के 65 वर्षीय वृद्ध रामप्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हो गये. इनमें चौखड़ा की रेशमा देवी, मानमती देवी, कचोई इमामगंज के विनोद सिंह, तेलडीहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 5:41 AM

औरंगाबाद शहर : देव मोड़ से देव जाने के क्रम में सवारियों से भरा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में सड़कर गांव के 65 वर्षीय वृद्ध रामप्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हो गये. इनमें चौखड़ा की रेशमा देवी, मानमती देवी, कचोई इमामगंज के विनोद सिंह, तेलडीहा के उपेंद्र ठाकुर, हंटरगंज के सरस्वती देवी, खडीहा की मालती देवी, खुशबू कुमारी आदि शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

घटना की सूचना पाकर देव थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए घायलों व मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार देव मोड़ से देव के लिए माया बिगहा गांव का एक ऑटो 14 लोगों को लेकर जा रहा था. महाराणा प्रताप महाविद्यालय के समीप अचानक सामने से आ रहे एक साइकिलसवार को बचाने के क्रम में चालक ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ऑटो सड़क पर ही पलट गया. हालांकि, चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. घायलों का कहना था कि साइकिलसवार व्यक्ति भी घायल हुआ है. देव पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की.

Next Article

Exit mobile version