औरंगाबाद में स्कॉर्पियो- बाइक की टक्कर में 2 की मौत 1 घायल

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित भैरोपुर गांव के समीप एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के महसू गांव निवासी, धनंजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 10:21 AM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित भैरोपुर गांव के समीप एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के महसू गांव निवासी, धनंजय कुमार और झारखंड के पलामू जिले के सरसोत गांव निवासी, राकेश कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान धनंजय कुमार के पुत्र, सीटू कुमार के रूप में हुई है जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है.

जानकारी के मुताबिक, पता चला की राकेश कुमार धनंजय कुमार और इनके पुत्र सीटू कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर सरसोत से तिलक समारोह में शामिल होने सदर प्रखंड के करमा गांव जा रहे थे .भैरोपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कॉरपियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ,जिसके बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. कुछ लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

Next Article

Exit mobile version