ट्रैक्टर से टकरायी बाइक एरकी का युवक घायल
खतरे से बाहर बतायी जा रही है स्थिति औरंगाबाद शहर : शहर के फारम एरिया में ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई टक्कर में एरकी गांव के मुन्ना कुमार घायल हो गया. घटना बुधवार की है. मिली जानकारी के अनुसार कामा बिगहा के रास्ते मुन्ना अपने गांव जा रहा था. फार्म मोड के समीप सडक […]
खतरे से बाहर बतायी जा रही है स्थिति
औरंगाबाद शहर : शहर के फारम एरिया में ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई टक्कर में एरकी गांव के मुन्ना कुमार घायल हो गया. घटना बुधवार की है. मिली जानकारी के अनुसार कामा बिगहा के रास्ते मुन्ना अपने गांव जा रहा था. फार्म मोड के समीप सडक के दूसरे लेन में अचानक ट्रैक्टर घुस गया. जिससे बाइक टकरा गयी. मुन्ना का इलाज सदर अस्पताल मंे किया गया. इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति बेहतर है.