सीएम योजना पर काम नहीं करेंगे वार्ड सदस्य
पंचायत समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय औरंगाबाद नगर : देव प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें तमाम विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर को उपप्रमुख ने निर्देश दिया कि समय-समय पर शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षा की गुणवत्ता […]
पंचायत समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
औरंगाबाद नगर : देव प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें तमाम विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर को उपप्रमुख ने निर्देश दिया कि समय-समय पर शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी लें. अभिभावकों, शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर शैक्षणिक गुणवत्ता पर चर्चा जरूरी है. अस्पताल में एंबुलेंस की समस्या पर भी विचार किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की कि बोरिंग योजना का लाभ उठाएं. बाल विकास परियोजना पर सदस्यों ने गोपालपुर आंगनबाडी केंद्र गिधौर में चलाने की बात उठायी.
सीडीपीओ ने बताया कि इसके लिए डीपीओ को पत्र भेजा गया है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि पशुओं का टीकाकरण हो रहा है. बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि पंचायत समिति को 1345000 रुपये मिले हैं. इसे मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत चयनित योजनाओं पर खर्च करना है. इस पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योजना पर वे लोग काम नहीं करेंगे. प्रमुख ने कहा कि पदाधिकारी बैठक में जरूर आयें नहीं, तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य धीर कुमार सिंह, अमरिंदर सिंह, उपेंद्र यादव, नीलू कुमारी, सुरेंद्र चौरसिया, मनोज शर्मा, विजय राम, राम सुरेश भैया, मुखिया उमा देवी, योगेंद्र यादव आदि थे.